
अमृतसर,30 जून (राजन): फोकल प्वाइंट स्थित पेंट फैक्ट्री में आज सुबह साढ़े 5 बजे भीषण आग लग गई। लगभग एक हजार वर्ग गज में फैली पेंट की फैक्ट्री में टंकियों में पड़े केमिकल्स आग लगने से जोर-जोर से हुए धमाकों से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।
नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग की 5 गाड़ियों, सेवा समिति, एयरपोर्ट, खन्ना पेपर मिल और तरनतारन से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी रही। लगभग 3 घंटों तक कड़ी मशक्कत कर आग आसपास ना फैले फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया। पेंट फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
Amritsar News Latest Amritsar News