अमृतसर, 8 जुलाई (राजन):जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में अभी तक 13 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। लेकिन कई लोग अभी लापता हैं। अमृतसर से काफी अधिक संख्या में युवा लंगर में सेवा के लिए जाते हैं। जिन की चिंताएं बनी हुई है। फिलहाल सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन वहां के हालात देखकर चिंताए बढ़ी हुई हैं। अमरनाथ सेवा मंडल हाल गेट अमृतसर के प्रधान सुरेश सहगल ने बताया कि अमरनाथ गुफा के पास लंगर लगाने वाले सेवकों से बातचीत हुई है, वे सभी ठीक है। अभी किसी को भी गुफा के पास जाने से मना कर दिया गया है अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। बादल फटने से पानी का बहाव काफी तेज है, जिसके चलते कोई गुफा की तरफ जा भी नहीं पा रहा। फोन सेवा भी ऊपर बंद हो चुकी है, जिसके चलते सभी से संपर्क साधना मुश्किल हो रहा है। श्राइन बोर्ड द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : 0194-2313149
पवित्र गुफा के पास लगे टैंट, जहां अधिक नुकसान हुआ
सुरेश सहगल ने बताया कि अमरनाथ पवित्र गुफा के पास 10 से 15 के करीब लंगर लगते हैं। जिनमें से पंजाब व दिल्ली से आने वाले मंडलों की गिनती अधिक है। गुफा के पास टैंट व रहने की सुविधाएं भी हैं। टैंट एरिया को अधिक नुकसान हुआ है। कई श्रद्धालु मिसिंग हैं, जिनकी चिंता सता रही है।
सुबह तक होगी स्थिति साफ
सुरेश सहगल का कहना है कि गुफा के पास रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। जिसके चलते लोगों को आगे जाने से रोका जा रहा है ।मरने वालों की गिनती अभी बढ़ सकती है। सुबह तक सब साफ हो पाएगा। तब तक अन्य लंगर सेवकों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। प्रशासन भी स्पष्ट नहीं बता रहा कि कितना नुकसान हुआ है।गुफा के समीप पानी में बहकर आने वाले शवों को स्थानीय पुलिस बोल रही है और पानी में बहकर आ रहे शव पानी की तेज धारा में शव बहकर आ रहे हैं। एक टीम इन शवों को पानी से निकाल रही है। रस्से डालकर शवों को बाहर खींचा जा रहा है। उन्हें फिलहाल एक जगह पर इकट्ठा किया गया है, ताकि शवों की पहचान हो सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें