गौरव यादव श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

अमृतसर,14 जुलाई (राजन): डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब गौरव यादव आज अमृतसर पहुंचे । सबसे पहले वह आज श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए, जहां उन्होंने गुरुघर में माथा टेका और पंजाब के भले के लिए अरदास की। एसजीपीसी के सदस्य की ओर से उनको सम्मानित किया गया। वहीं आज वह अमृतसर व आसपास के जिलों की पुलिस के साथ बैठक भी करने वाले हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस के वर्किंग स्टाइल को पीपल फ्रैंडली बनाने की बात पर जोर दिया। डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब में नशा व गैंगस्टर खत्म करना पुलिस की टॉप प्रायोरिटी है।आने वाले दिनों में गैंगस्टरों का नाम खत्म कर दिया जाएगा और ड्रग्स पर पूरा कंट्रोल किया जाएगा। अभी प्रोफेशनल तरीके से पुलिसिंग करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि पंजाब के लोगों की सेवा कर सकें और पीपल फ्रेंडली पुलिस फोर्स तैयार हो सके। गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी वी. के. भावरा के छुट्टी पर जाने के बाद ही डीजीपी गौरव यादव ने चार्ज लिया था। जिसके बाद से वह पंजाब के विभिन्न शहरों का दौरा भी कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस के साथ बैठकों का दौर भी चल रहा है।

अमृतसर दौरे पर पहुंचे डीजीपी यादव ने कहा कि उन्होंने गुरुघर में नतमस्तक होकर प्रदेश की अमन शांति व खुशहाली के लिए अरदास की है। प्रदेश की पुलिस विश्व की बेहतरीन पुलिस फोर्स है, जो पंजाब के लोगों के लिए लॉ एंड आर्डर व पीस को मेंटेन करेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News