विजिलेंस पुलिस इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कथित घोटालों जांच में जुटी
अमृतसर, 13 जुलाई (राजन):इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी को आज अदालत ने न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया है। पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी के कार्यकाल में हुए 350 करोड़ के टेंडरों में गबन की आशंका होने लगी है। इस बाबत विजिलेंस विभाग को कुछ सबूत भी मिले हैं। हालांकि इस बाबत विजिलेंस ने जनता से भी अपील की है कि कोई सबूत है तो उसे विभाग को सौंपा जाए। इस बाबत सबूत देने वाले का नाम और पता भी गुप्त रखा जाएगा। विजिलेंस पुलिस इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कथित घोटालों की जांच में जुट गई है।पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी पर पुलिस का शिकंजा कसना आरंभ हो गया है। विजिलेंस अब मजबूत चालान तैयार करने में जुटी है। इसके साथ ही दिनेश बस्सी के साथी ठेकेदार राघवऔर ठेl विकास के खिलाफ सबूत जुटा रही है।उधर, रिमांड समाप्त होने के बाद विजिलेंस ने
बुधवार की शाम आरोपित दिनेश बस्सी को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपित को चौदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पता चला है कि छह जुलाई को आरोपित दिनेश बस्सी की गिरफ्तारी के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से विजिलेंस ने काफी रिकार्ड कब्जे में लिया था। बताया जा रहा है कि 70 के करीब फाइलें को खंगाला जा रहा है। इनमें सात ठेकेदारों और उनके काम को चिह्नित किया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें