एडिशनल कमिश्नर व एमटीपी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
अमृतसर, 25 सितंबर (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील किया गया था। एमटीपी विभाग द्वारा सील की गई बिल्डिंगो में से कुछ बिल्डिंगो के मालिकों द्वारा की गई सील तोड़ कर या सील किए गए हिस्से के साथ वाला हिस्सा तोड़कर दोबारा निर्माण व फिनिशिंग शुरू करवा दी गई है। इसकी शिकायत नगर निगम को मिलने पर आज एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी, एमटीपी नरेंद्र शर्मा ईस्ट जोन के क्षेत्र न्यू गोल्डन एवेन्यू आलू मंडी में गए। वहां पर पाया गया 3 जिन बड़ी निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया था, वहां पर निर्माण जारी था।
पुलिस को एफआईआर के लिए भेजेंगे शिकायत: संदीप रिशी
एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि मौके पर जाकर पहले देखा कि मेन रोड पर बन रहे एक बड़े होटल में निर्माण और फर्निशिंग का कार्य चल रहा है तथा आलू मंडी में भी जिस क्षेत्र में होटलों की चेन बन रही है वहां पर भी दो जिनको निगम ने पहले सील किया हुआ था वहां पर भी निर्माण कार्य जारी था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की जवाबदेही बनती है कि सील की गई बिल्डिंगों के दोबारा निर्माण कैसे शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि उनसे तो जवाब मांगा गया है इसके साथ साथ पुलिस को भी शिकायतें भेजी जा रही है कि अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने वालों द्वारा सील तोड़ कर या सील किए गए दरवाजे के साथ वाली क्षेत्र को तोड़कर दोबारा निर्माण करवाने वालों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए।
सील की गई बिल्डिंगों की जांच होगी :नरेंद्र शर्मा
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज ईस्ट जोन की सील की गई कुछ ही बिल्डगो की जांच की गई है जिनमें तीन बिल्डिंगों मे निर्माण शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह विभाग द्वारा अन्य सील की गई बिल्डगो की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सील की गई जिन बिल्डिंगो की सील तोड़ कर दोबारा निर्माण शुरू हुआ है उनके विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी ।