Breaking News

चेतावनी: सैनिटेशन अधिकारी व कूड़ा लिफ्टिंग कंपनी की किसी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं होगी

स्वच्छता को लेकर नही होगा कोई समझौता : मेयर रिंटू

प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक

मीटिंग दौरान मेयर कर्मजीत सिंह रिंटूअधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।
अमृतसर,  25 सितंबर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम के सेनिटेशन  अधिकारियों तथा कूड़ा करकट लिफ्टिंग करने वाली कंपनियों के अधिकारियों से मीटिंग की।  मेयर रिंटू ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की भी ढील  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि  वह खुद निगम कमिश्नर के साथ शहर की प्रत्येक वार्डों में जाकर लोगों को स्वच्छता व शहर को साफ सुथरा रखने के लिए  जागरूक कर रहे हैं।  जिसके स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग 2021 की में सार्थक परिणाम निकलने चाहिए। उन्होंने कहा कि कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर लोगों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा सड़कों पर कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए।  उन्होंने  स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी की भी लापरवाही पर उसकी जिम्मेदारी फिक्स  की जाएगी। इस अवसर पर निगम के सेहत अधिकारी डॉ अजय कवर,  डॉ योगेश अरोड़ा व कूड़ा लिफ्टिंग कंपनी के अधिकारी मनोज गौतम, फीडबैक कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
कभी भी कर सकते हैं चेकिंग
मेयर  कर्मजीत सिंह रिंटू में कहा कि पिछली कंपनियों की वजह से नगर निगम की काफी किरकिरी हुई है पार्षदों व लोगों को कूड़े की लिफ्टिंग की काफी शिकायतें आती रही है।  अगर अब कोई शिकायत उनके पास आई तो अब खैर नहीं है। शहर में अब वह किसी भी समय कहीं भी चेकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सेहत  अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर निगरानी रखें एवं समय-समय पर चेकिंग करें ताकि यहां पर कोई भी कमी रहती है तो उसे ठीक किया जाए।  उन्होंने  कहा कि पिछले समय में खुद से भीकमिया  रही हैं जिन्हें दूर किया जाए।  लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अपने विचार उन्हें हर सप्ताह बताएं। साफ सफाई को लेकर हम और क्या कर सकते हैं।  उन्होंने  कहा कि नगर निगम के पास कर्मचारियों के साथ-साथ अब पूरी मशीनरी है।  जिससे अब कहीं पर भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
सफाई व्यवस्था प्रबंधों का जायजा लेने मेयर व  निगम कमिश्नर ने वार्डो  का किया दौरा
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल लोगों को जागरूक करते हुए साथ है मेयर कर्मजीत रिंटू

मेयर करमजीत सिंह रिंटू व  निगम कमिश्नर कोमल  मित्तल ने आज सफाई व्यवस्था के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए बेस्ट तथा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र कि वार्डो का दौरा किया। वार्ड नंबर 56 में पार्षद प्रमोद बबला, वार्ड नंबर 72 में जगदीश कालिया, वार्ड नंबर 73 में तेजिंदर कौर, वार्ड नंबर 2 में पार्षद जीत  सिंह भाटिया, वार्ड 31 में रंजीत कौर, वार्ड 32 में पार्षद राजेश मदान नरेंद्र शर्मा के  क्षेत्रो में जाकर लोगों को जागरूक किया।   कहा कि गुरु नगरी को एक नंबर पर लाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।  उन्होंने कहा कि पार्षद अपनी-अपनी वार्ड के लोगों को स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करवाएं अगर कहीं पर भी कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर शिकायत आती है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने दोहराया  कि नंबर वन रैकिंग में आने के लिए गुरु नगरी के प्रत्येक नागरिक का योगदान अति आवश्यक है।

About amritsar news

Check Also

शहर में किसी तरह के भी अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं, निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान छेड़ेगा : नगर निगम कमिश्नर

ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी अवैध कब्जे हटाते हुए। अमृतसर,11 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *