स्वच्छता को लेकर नही होगा कोई समझौता : मेयर रिंटू
प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक

कभी भी कर सकते हैं चेकिंग
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू में कहा कि पिछली कंपनियों की वजह से नगर निगम की काफी किरकिरी हुई है पार्षदों व लोगों को कूड़े की लिफ्टिंग की काफी शिकायतें आती रही है। अगर अब कोई शिकायत उनके पास आई तो अब खैर नहीं है। शहर में अब वह किसी भी समय कहीं भी चेकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सेहत अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर निगरानी रखें एवं समय-समय पर चेकिंग करें ताकि यहां पर कोई भी कमी रहती है तो उसे ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले समय में खुद से भीकमिया रही हैं जिन्हें दूर किया जाए। लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अपने विचार उन्हें हर सप्ताह बताएं। साफ सफाई को लेकर हम और क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास कर्मचारियों के साथ-साथ अब पूरी मशीनरी है। जिससे अब कहीं पर भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
सफाई व्यवस्था प्रबंधों का जायजा लेने मेयर व निगम कमिश्नर ने वार्डो का किया दौरा

मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज सफाई व्यवस्था के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए बेस्ट तथा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र कि वार्डो का दौरा किया। वार्ड नंबर 56 में पार्षद प्रमोद बबला, वार्ड नंबर 72 में जगदीश कालिया, वार्ड नंबर 73 में तेजिंदर कौर, वार्ड नंबर 2 में पार्षद जीत सिंह भाटिया, वार्ड 31 में रंजीत कौर, वार्ड 32 में पार्षद राजेश मदान नरेंद्र शर्मा के क्षेत्रो में जाकर लोगों को जागरूक किया। कहा कि गुरु नगरी को एक नंबर पर लाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्षद अपनी-अपनी वार्ड के लोगों को स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करवाएं अगर कहीं पर भी कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर शिकायत आती है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने दोहराया कि नंबर वन रैकिंग में आने के लिए गुरु नगरी के प्रत्येक नागरिक का योगदान अति आवश्यक है।
Amritsar News Latest Amritsar News