
अमृतसर,19 जुलाई (राजन) : पंजाब सरकार के निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने जमीन के कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शहरी व देहाती इलाकों में 50 से 60 प्रतिशत रेट बढ़ाए गए है। इस संबंधी सभी रजिस्ट्रारों को बढ़ाए गए रेट के निर्देश जारी दिए गए हैं। कल बुधवार से नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे और इन्ही रेट से लोगों को रजिस्ट्री करवानी होगी। देर शाम को डिप्टी कमिश्नर की तरफ से यह रेट जारी किए गए है। नए कलेक्टर रेट जारी होने के बाद उनकी सूची पोर्टल पर भी अपलोड कर दी गई। सब रजिस्ट्रार-वन, सब रजिस्ट्रार-टू और सब रजिस्ट्रार थ्री का स्टाफ देर शाम तक रेट लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करने में लगा रहा। इन रेट में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है, जिसका असर आम लोगों पर ही पड़ने वाला है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ाए गए रेट का प्रापर्टी कारोबारियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है। इसे लेकर प्रापर्टी कारोबारी संघर्ष करने की तैयारी में भी जुट गए हैं। प्रापर्टी कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि इन रेट को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के घर के बाहर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना देने की चेतावनी भी दे दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें