रॉयल स्टेट व अवतार एवेन्यू की शिकायत पर ज्वाइंट कमिश्नर करेंगी जांच
अमृतसर,21 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा आज लोगों की शिकायतें सुनने के लिए निगम कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में आज कुल 43 शिकायतें आई। इनमें ओ एंड एम सेल की 15, सिवल विंग की 4, स्वास्थ्य विभाग की 3, एमटीपी विभाग की 7, भूमि विभाग की 6, ज्वाइंट कमिश्नर विभाग से संबंधित 5 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, डीसीएफए, ऑक्ट्रॉय सुपरीटेंडेंट विभाग की एक-एक शिकायत आई। कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने मौके पर ही अधिकारियों से बात करके कुछ शिकायतों को निपटा दिया गया।
स्वर्गीय संजय खोसला के परिवार ने लगाई गुहार
सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान रहे स्वर्गीय संजय खोसला के परिवार ने निगम कमिश्नर को गुहार लगाई कि संजय खोसला की मृत्यु हुए बहुत ही दिन भी हो चुके हैं। किंतु अभी तक उनको निगम से बकाया रहती किसी भी तरह की राशि नहीं मिली और ना ही बनता कोई हक मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के इस्टैब्लिशमेंट क्लर्क द्वारा संजय खोसला की सर्विस बुक और फाइल ही गायब की हुई है। इस पर निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार तथा कमिश्नर कार्यालय के सुपरिटेंडेंट सुनील भाटिया की ड्यूटी लगाई थी 1 महीने के भीतर सभी कार्य पूरे कर के संजय खोसला के परिजनों को बकाया राशि और बनते हक दिए जाएं। इसके अलावा सबसे विभाग से संबंधित लगातार गैरहाजिर रहने वाले मुलाजिमों को डिस्मिस किया हुआ है। उस पर भी निगम कमिश्नर ने इस निर्णय को रिव्यू करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
एस्टेट विभाग की शिकायतें
जनता दरबार में आई एस्टेट विभाग से संबंधित बड़ी शिकायत कि गुरु अमरदास एवेन्यू कि आगे बनी रॉयल स्टेट की रजिस्टिरिया ना होने की शिकायत आई। यह जमीन नगर निगम द्वारा वर्ष 2004 में बेची गई थी। मौके पर ही एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने निगम कमिश्नर को बताया कि पहले भी बकाया राशि 3.34 करोड रुपए लेने के लिए निगम से खरीदी गई जमीन के बिल्डर को नोटिस जारी किया हुआ है। मामला अदालत में जाने पर अब अदालत ने निगम कमिश्नर को केस मार्क किया हुआ है। निगम कमिश्नर ने इस केस की जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए निगम ज्वाइंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए। कोट खालसा स्थित अवतार एवेन्यू के कुछ लोग आए, उन लोगों ने कहा कि हमने वहां पर जमीनें खरीद कर रजिस्ट्रीया करवाई हुई है, जब वहां पर निर्माण शुरू किया गया तो निगम का भूमि विभाग ने निर्माण गिरा कर कहां की जमीन नगर निगम की है। इस पर कमिश्नर से एस्टेट अफसर ने कहा कि फर्द के अनुसार जमीन नगर निगम की है। जिस पर चल रहे निर्माण को गिरा दिए गए किंतु कुछ घर बन गए हैं उन घरों को हटाने के लिए एमटीपी विभाग को लिखकर भेज दिया था। निगम कमिश्नर ने इसकी जांच करने के ज्वाइंट कमिश्नर को निर्देश दिए। जीटी रोड पर अल्फा वन के बाहर बने पिल्लर और सैड की शिकायत होने पर आज ही भूमि विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और अल्फा वन के मैनेजर को खुद ही यह पिल्लर और सैड हटाने के लिए कह दिया गया। इसके अलावा एस्टेट विभाग की अवैध कब्जे व अतिक्रमण की शिकायतें आई।
एमटीपी विभाग की शिकायतें
जनता दरबार में एमटीपी विभाग की भराड़ीवाल क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनी, शहर में चल रहे अवैध निर्माण की शिकायतें आई। निगम कमिश्नर ने बाबा दीप सिंह कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण, चौक फरीद में हुए अवैध निर्माण पर बनती कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अवैध कॉलोनी के बारे में मौके पर मौजूद बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह से इस संबंध में पूछा तो अंगद सिंह ने बताया इस अवैध कॉलोनी के विरुद्ध पहले से ही पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई हुई है। निगम कमिश्नर ने एमटीपी विभाग की शिकायतों संबंधी कहा कि आने वाले दिनों में तब्दील हुए एमटीपी विभाग के अधिकारियों के ज्वाइन करने पर इन शिकायतों का निपटारा करवा दिया जाएगा।
अन्य विभागों की शिकायतें
इसी तरह लोगों द्वारा ओ एंड एम सेल की शिकायतें की कि सीवरेज ब्लॉकेज, दूषित पेयजल, पानी आ ही नहीं रहा संबंधित शिकायतें की गई। सिविल विंग की शिकायतें कहीं गली टूटी और कहीं सड़क टूटी कि आई। इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना की किसी द्वारा शिकायत की गई थी, सॉरी कार्रवाई पूरी होने के बावजूद राशि उसके खाते में नहीं आई है। जिस पर विभाग के प्रभारी सचिव विशाल वधावन ने कहा कि जिस पोर्टल से राशि खाते में जानी है, उस पोर्टल में डीसीएफए मनु शर्मा के हस्ताक्षर है। मनु शर्मा का तबादला होने के कारण राशि खाते में नहीं जा सके। अब दूसरे डीसीएफए के पोर्टल में हस्ताक्षर आने पर राशि उनके खाते में ढल जाएगी। निगम कमिश्नर ने शिकायतें हल करने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए।जनता दरबार में नगर निगम के समूह विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें