अमृतसर 21 जुलाई (राजन): सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी की अध्यक्षता में पार्षदों का शिष्टमंडल निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज को मिला, जिसमें शहर के विकास को लेकर विचार चर्चा हुई। सीनियर डिप्टी मेयर रमन कुमार बख्शी ने बताया कि लगभग पिछले 2-3 महीने से शहर के कई विकास कार्य प्रभावित हो चुके हैं, जो शहर में नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त ना होने और विभागीय अधिकारियों के तबादलों की वजह से हुआ है। इसके साथ ही साथ कुछ पार्षद साथियों के निजी मामलों को लेकर भी निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के साथ विचार चर्चा हुई है, जिस पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शहर के विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के साथ-साथ सभी मामले पहल के आधार पर हल करवाने का भरोसा दिलाया है। सीनियर डिप्टी मेयर रमन कुमार बख्शी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए आने वाली ग्रांट का भी सही ढंग से नहीं होता है, जिसके लिए अधिकारियों की इच्छा शक्ति का कमजोर होना है। इस मौके पर डिप्टी मेयर यूनस कुमार, पार्षद विकास सोनी, पार्षद सुरेंद्र चौधरी, रमन कुमार पार्षद अश्विन कालेशाह, पार्षद महेश खन्ना, परमजीत सिंह चोपड़ा, मिट्ठू मदान आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें