अमृतसर, 24 जुलाई(राजन):डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने आज अमृतसर जीटी रोड पर स्थित टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जहां टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले रास्तों पर दिक्कतें देखीं, वहीं टोल प्लाजा पर भी कई कमियां सामने आई।
बनता जुर्माना डलेगा
डिप्टी कमिश्नर सूदन ने कहा कि टोल प्लाजा में कुछ अनियमताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिसके चलते नियम के अनुसार जुर्माना डाला जाएगा।डीसी ने बताया कि कुछ समय से टोल प्लाजा के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। अमृतसर से चंडीगढ़ आते-जाते हुए भी उन्होंने काफी कमियां देंखी,जिसके बाद उन्होंने सभी टोल प्लाजों पर चैकिंग का मन बनाया। उन्होंने रास्तों की जांच की, वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कमियों के लिए टोल प्लाजा की एंबुलेंस की जांच करते हुए कुछ कमियां पाई, क्रेन, लाइट अक्सर बंद रहती है, अहमद नसीम नंबरों को डिस्प्ले नहीं किया गया व अन्य सुविधाओं में दिखी कमियां, जिनमें इस रूट पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। टोल प्लाजा परखड़ी टो-वैन व क्रेनों के अलावा एंबुलेंस का भी जायजा लिया है। इनमें भी कुछ कमियां पाई गईं। टोल प्लाजा के वॉशरूम देखे गए, उनमें भी कमियां थीं। टोल प्लाजा के बैरियर टूटे हुए थे।
कमियों को दूर करने के आदेश
टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतसर सुनील यादव ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर की तरफ से उजागर की गई कमियों को दूर करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसी की तरफ से पैनल्टी की अमाउंट नहीं बताई गई है, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि उनके आदेशों को पूरा किया जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें