118.65 करोड़ के प्रोजेक्ट की समयअवधि के मात्र 5 महीने शेष, अभी तक 38 प्रतिशत हुआ कार्य

अमृतसर, 24 जुलाई (राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वाल्ड सिटी के बाहर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में भारी अनियमितताएं हैं।जगह जगह पर टूटे पड़े सीवरेज, सड़कों के गड्ढे, ना ही कोई ग्रीन बेल्ट, ना ही डिवाइडर निर्माण, ना ही साइकल ट्रैक, टूटे पड़े फुटपाथ, टूटी पड़ी ग्रिल्ले, रोड लाइट का बुरा हाल, बिजली की एवं अन्य तारे अंडरग्राउंड करने का कार्य दिख ही नहीं रहा और अन्य कार्यों में भारी रुकावटें नजर आई। ठेकेदार द्वारा गलत ढंग से कार्य करवाने के आरोप भी लग रहे हैं । ठेकेदार द्वारा समय अवधि के भीतर कार्य ना करने से लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदार को लग सकती है पेनल्टी
इस रोड का कार्य शर्मा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। स्मार्ट रोड का निर्माण 118.65 करोड रुपयों की लागत से होना है। इसका निर्माण कार्य जनवरी 2020 में शुरू किया गया था निर्माण कार्य 36 महीनों के भीतर पूरा होना है। समय अवधि पूरी होने में मात्र 5 महीने शेष है। लगभग साढ़े 7 किलोमीटर स्मार्ट रोड बनने के उपरांत 60 महीने तक निर्माण करने वाली कंपनी को मेंटेनेंस एंड ऑपरेशन का कार्य भी करना है। अभी तक मात्र 38 प्रतिशत कार्य ही हुआ है। उसमें समय अवधि में कार्य तो होना ही नहीं है। उसके साथ साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट में जो जो कहा गया है, वह भी नजर नहीं आ रहा हैं। जिसके चलते कार्य कर रहे ठेकेदार कंपनी पर पेनल्टी लग सकती है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने और अनियमितताओं के चलते कार्यरत ठेकेदार कंपनी कई बार पत्र भी निकाले जा चुके हैं। जिसमें ठेकेदार को कार्य की समय अवधि बढ़ाने नहीं दी जाएगी। इसका भी असर नहीं दिख रहा है।
लोकल बॉडी मंत्री का ज्यादा विस क्षेत्र पड़ता
वाल्ड सिटी के बाहर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट मे लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर का अधिक विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। पिछले दिनों मंत्री डॉ निज्जर अधिकारियों के साथ रोड का दौरा कर चुके हैं। दौरे दौरान मौके पर जो पाया गया है, उसमें समय अवधि में कार्य तो होना ही नहीं है। चल रहे इस प्रोजेक्ट से मंत्री डॉ निज्जर काफी खफा दिखे थे। इसके बावजूद भी कार्य करने वाले ठेकेदार को कोई भी असर नहीं हुआ।
निगम कमिश्नर ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली
नगर निगम कमिश्नर एवं अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ कुमार सौरभ राज ने कल शनिवार को स्मार्ट सिटी के चल रहे और आने वाले दिनों में शुरू होने वाले प्रोजेक्टो को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी। कुमार सौरभ राज ने वाल्ड सिटी स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के सबंध में अधिकारियों से विस्तार पूर्वक रिपोर्ट ली। जिससे रोड कार्यरत ठेकेदार कंपनी पर कार्रवाई होना तय है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News