अमृतसर,27 जुलाई राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज की फोटो लगा फर्जी इस नंबर 7488971729 पर व्हाट्सएप ऐप बना निगम अधिकारियों से ठगी मारने का प्रयास करने की घटना हुई है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को कर दी गई है। आज दोपहर 12 बजे से आईएएस अधिकारी कुमार सौरभ राज की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप ऐप बना एक व्यक्ति द्वारा निगम के अलग-अलग अधिकारियों को मैसेज भेजे गए कि मैं मीटिंग में व्यस्त हूं, कोई जरूरी काम है, बाद में बताता हूं, बाद में मैसेज आता है कि आपने अमेजॉन गिफ्ट कार्ड एप लिंक बनाया हुआ है, अधिकारियों द्वारा कहने पर कि नहीं, उसके बाद जवाबी मैसेज आता है यह लिंक बना लो। इस पर निगम अधिकारियों को संदेह होने पर इसकी सूचना निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज को दी गई। इसकी शिकायत नगर निगम के सचिव विशाल वधावन द्वारा पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह को दी गई। थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।यह नंबर ट्रूकॉलर पर पवन कुमार नाम और बिहार राज्य आ रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें