मंत्री डॉ निज्जर से खासी उम्मीदें : आशु नाहर
अमृतसर, 27 जुलाई (राजन):राज्य में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा वर्ग को नई भर्ती के तहत सरकारी नौकरी दिलाने, अस्थाई तौर पर सरकारी विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे कर्मचारियों और साल 2004 से बंद हो चुकी पुरानी पेंशन योजनाआदि 11 मांगों पर आधारित एक ज्ञापन पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सीवरमैन एंप्लाइज यूनियन व पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब एटक ने संयुक्त रूप में राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर को सौंपा है। चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 35 में मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर के साथ हुई मुलाकात संबंधी यूनियन के राज्य महासचिव आशु नाहर ने बताया कि बुधवार को उनका एक शिष्टमंडल यूनियन के प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर को मिला है, जिसमें उन्हें राज्य भर के कर्मचारियाें के साथ-साथ बेरोजगार युवा पीढ़ी हर रोज दरपेश आ रही समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अपील की गई है। बकौल महासचिव आशु नाहर डा इंद्रबीर सिंह निज्जर को विशेष तौर पर राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में अस्थाई तौर पर से मायने पाने वाले कर्मचारियों को रेगुलर करवाने की मांग उठाई गई है। उसके साथ ही साथ राज्य के सभी सरकारी विभागों में नई भर्ती के तहत युवा पीढ़ी को रोजगार देने और साल 2004 के बाद बंद हुई पेंशन योजना को दोबारा बहाल करने के लिए गुजारिश की है। हालांकि स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर ने यूनियन को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कर्मचारियों की सभी ही जायज मांगों को लागू करवाने के लिए प्रमुख सचिव व डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग के साथ विचार विमर्श करने का आश्वासन दिलाया है, ताकि आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने से पहले किए गए वायदों को पूरा किया जा सके। यूनियन के पंजाब प्रधान रमेश कुमार का कहना है कि पिछले लंबे समय से सफाई कर्मचारियों और सीवरमैन के साथ-साथ दर्जा चार कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका हाल होने के लिए अब उम्मीद की किरण नजर आई है।
यूनियन के पंजाब महासचिव आशु नाहर का कहना है कि अमृतसर से बने राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर से उन्हें खासी उम्मीदें हैं। उन्होंने आज यूनियन के शिष्टमंडल के साथ कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस मौके पर पंजाब सीवरमैन यूनियन के प्रधान कामरेड विजय, दीपक गिल, चेयरमैन धर्मवीर सेठी, सरपरस्त दुलिया राम, सीनियर उप प्रधान संदीप बाली, नरेश कुमार राजू आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें