अमृतसर, 31 जुलाई (राजन): बारिश की वजह से आज सुबह तहसील कांप्लेक्स के ऊपरी हिस्से की दीवार अचानक से गिर गई। रविवार की छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। आम दिनों में यहां पर भारी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा एसडीएम व सब रजिस्ट्रारों की गाड़ियां भी इसी जगह पर खड़ी रहती है। तहसील कांप्लेक्स की छत पर बनी दीवार पिछले लंबे समय से खस्ता हालत थी। इससे पहले भी तहसील वन के बाहर ऊपरी हिस्से से इसी तरह ईटें गिर चुकी हैं। लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2016 में तहसील कांप्लेक्स की रेनोवेशन का काम करवाया गया था। तहसील कांप्लेक्स को एयर कंडीशन किया गया था। रेनोवेशन के काम में पांच करोड़ रुपये खर्च कर दिया गया, लेकिन हैरानीजनक है कि छत के चारों तरफ बनी दीवारों की हालत ठीक तक करने की कोशिश नहीं की गई। कहीं न कहीं रेनोवेशन का काम करने के दौरान लापरवाही ही रही होगी कि इन दीवारों को ठीक तक नहीं किया गया। इस इमारत का जब रेनोवेशन का काम हुआ था, तभी मटीरियल सही इस्तेमाल न करने के सवाल भी उठे थे। खजाना दफ्तर की तरफ जाने के लिए जब सीढि़या बनाई गई थी तो वे बनने के दौरान ही गिर गई थीं।
दीवारे ठीक करवाई जाएंगी : डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि छुट्टी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दीवारों को ठीक करवाया जाएगा, ताकि दोबारा से किसी तरह का हादसा न हो।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें