
अमृतसर, 31 जुलाई (राजन ): अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस को राणा कंडोवालिया हत्याकांड में जग्गू भगवानपुरिया की दस दिन की रिमांड मिला है। जग्गू को भारी सुरक्षा के बीच गुरदासपुर से अमृतसर की जिला अदालत में लाया गया और आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जग्गू को पहले ही राणा कंडोवालिया हत्याकांड में अमृतसर पुलिस द्वारा नामित किया गया था, लेकिन उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं लिया गया था क्योंकि जग्गू ने उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की थी जिसमें कहा गया था कि अमृतसर पुलिस से उसकी जान को खतरा है। पुलिस ने जग्गू को रिमांड पर लिया। गौरतलब है गैंगस्टर राणा कंधोवालिया को 3 अगस्त 2021 को अमृतसर में सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में कुछ युवकों ने गोलियों हत्या कर दी थी।सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कंधोवालिया की मौत की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी। पुलिस ने इस केस में जग्गू भगवानपुरिया, उसके गुर्गे जगरोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस पर भी केस दर्ज किया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर