
अमृतसर,4 अगस्त (राजन): नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश अनुसार आज नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के निर्देशों पर नगर निगम के समूह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और अवर्दा कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डॉ किरण कुमार ने समूह अधिकारियों को घरों से शत प्रतिशत सोर्ससैग्रीगेशन (गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग) कर ही उठाया जाए और गाड़ियों में भी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने का प्रावधान होना आवश्यक है। जिन जिन क्षेत्रों में अलग-अलग कूड़ा रखने के अभी तक कूड़ेदान डिब्बे नहीं वितरित किए गए हैं, उन उन क्षेत्रों में भी डब्बे वितरित किए जाएं। डॉ किरण कुमार ने कहा कि डंप पर शेष रहते कूड़े के पहाड़ों को भी हटाया जाए। उन्होंने अवर्दा कंपनी के अधिकारियों को डंप पर पड़े कूड़े की तेजी से बायोरेमेडीएशन करवाई जाए।

स्वच्छ भारत मिशन के पैरामीटर को पूरा किया जाए
डॉ किरण कुमार ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरों और सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के पैरामीटर को जल्द से जल्द पूरा करके अमृतसर शहर की सफाई रैंकिंग को ऊपर लाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों का प्रतिदिन प्रोफॉर्मा तैयार करें। इसके साथ-साथ गंदगी फैलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक करने वाले, डेरियो के विरुद्ध, कूड़ा करकट को जलाने वाले, डेंगू के लारवा जांच के उपरांत इन सभी मामलों में चालान काटे जाएं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें