अमृतसर, 29 सितम्बर(राजन ):नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा फतहपुर रोड पर स्थित डेयरी कंपलेक्स क्षेत्र में गुर्जरों द्वारा निगम की जमीन पर अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण किए हुए थे, को डिच मशीन से हटा दिया गया। इस क्षेत्र में और भी लोगों द्वारा निगम की जमीन पर अवैध कब्जे कर के पक्के निर्माण किए हुए हैं इनको भी हटाने का विभाग द्वारा अभियान छेड़ा जा रहा है।
इस्लामाबाद में 5 खोखे हटाए :एस्टेट विभाग की टीम द्वारा इस्लामाबाद क्षेत्र मे 22 नंबर फाटक के साथ आरजी तौर पर बने 5 खोखो को भी हटा दिया गया।