कूड़ा ना उठाने पर कंपनी को जुर्माना लगाने का है प्रावधान
एक उच्च स्तरीय मीटिंग में स्थानीय निकाय मंत्री के समक्ष विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले पुरानी सब्जी मंडी से कूड़ा ना हटने की शिकायत पर कोई असर नहीं

अमृतसर,9 अगस्त (राजन):शहर के विभिन्न हिस्सों से डोर टू डोर कूड़ा ना उठाने संबंधी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को आए दिन कोई ना कोई शिकायत मिलती ही रहती है। शहर में अक्सर कई जगहों पर कूड़े के ढेर भी लगे रहते हैं।जिसकी सूचना नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के ध्यान में भी लेकर आता है, उस पर ध्यान देने के बजाय कंपनी के अधिकारी टाल मटोल करते हुए शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। इस पर कंपनी को भारी भरकम जुर्माना करने का भी प्रावधान है। जैसे पिछले दिनों 3 दिन तक कंपनी द्वारा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने के चलते कूड़ा नहीं उठाया गया था। उस पर भी कंपनी को भारी-भरकम जुर्माना लगाना बनता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि पिछले तीन दिनों से एल्बर्ट रोड स्थित जिले के एक उच्चाधिकारी की रिहाइश में कूड़े के ढेर लगे हुए थे, जिन्हें डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के किसी भी कर्मचारी ने उठाकर ले जाना मुनासिब नहीं समझा, तो जिसके बाद मंगलवार को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. किरण कुमार के मोबाइल नंबर पर उक्त अधिकारी की रिहाइश से फोन काल आती है, तो डा. किरण कुमार कंपनी के अधिकारियों से तुरंत बात करके कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को भेजने के लिए निर्देश देते हैं। जबकि डा. किरण कुमार खुद उक्त जिले के उच्चाधिकारी के घर पहुंचते हैं, तो पता चलता है कि लगभग पिछले तीन दिनों से कंपनी के कर्मचारी उक्त उच्चाधिकारी की रिहाइश से कूड़ा उठा ही नहीं रहे थे। सेहत विभाग के प्रभारी डा. किरण कुमार ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारियों से जब कूड़ा ना उठाने की वजह जानना चाही, तो वे कोई जवाब ना दे सके। शहर के कई क्षेत्रों कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।

स्थानीय निकाय मंत्री के समक्ष विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा की गई शिकायत का नहीं हुआ असर
हाल गेट के बाहर पुरानी सब्जी मंडी के पास भी कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है। इसकी शिकायत भी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले हुई उच्च स्तरीय मीटिंग में शहर के विधायकों, मेयर, निगम कमिश्नर और उस मीटिंग में खुद निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार भी मौजूद थे, में विधायक डॉ अजय गुप्ता ने शिकायत की थी कि हाल गेट के बाहर पुरानी सब्जी मंडी में अक्सर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। विधायक डॉ अजय गुप्ता की शिकायत को भी अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे ही शहर में अन्य और भी मामले हैं। कूड़ा ना उठाने पर बारिश होने से कूड़ा फैल जाता है, और पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News