अमृतसर, 1 अक्टूबर (राजन):नगर निगम के पार्किंग स्टैंडो की ई ऑक्शन बिड लोगो द्वारा नहीं भरी गई। ई बिड भरने के लिए 30 सितंबर तक का समय था। आज टेक्निकल बिड खोली गई। एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि टेक्निकल बिड में कुछ पार्किंग स्टैंडी की तो एक भी बिड नहीं भरी गई, कुछ की एकमात्र बिड भरी तथा कुछ की मात्र दो ही पार्टियों द्वारा बिड भरी गई। जिस कारण नियम के अनुसार इसे रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निगम के 13 पार्किंग स्टैंडो के लिए शॉर्ट टर्म ई ऑक्शन जारी की जा रही है। 1 सप्ताह का समय दे दिया गया है।
Check Also
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी के अवसर पर गुरु नगरी अमृतसर की खस्ता हालत सड़को को देखेंगे करोड़ों श्रद्धालु
शहर की टूटी सड़कों का दृश्य। अमृतसर, 31 अगस्त (राजन):गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों का …