निगम के सफाई सेनिक प्रतिदिन सुबह शहर को कर रहे साफ सुथरा, अब लोगों का सहयोग भी जरूरी : मेयर रिंटू
2 अक्तूबर को स्वच्छता के 6 साल बेमिसाल को लेकर केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेगें बात
अमृतसर ,1 अक्तूबर (राजन):स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैकिंग को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरे जोरों शोरों पर काम कर रहा है । जिसको लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारागुरूनगरी को रैकिंग को लेकर कमान संभाली हुई है। शहर के पांचों विधान सभा क्षेत्र की सभी वार्डो में खुद जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। वहीं वीरवार को केन्द्र सरकार सेक्ट्री मेयर,कमिश्नर एवं सेहत अधिकारी डा. अजय कंवर,डा. योगेश अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरियेबात की व स्वच्छता को लेकर विचार विर्मश किया। वहीं 2 अक्तूबर को स्वच्छता के 6 साल बेमिसाल को लेकर केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल व अधिकारियों से बात करेगें। इस दौरान स्वच्छता को लेकर विभिन्न पहुलओं पर बात कि जाएगी व इस समय नगर निगम द्वारा क्या-क्या प्रयास किये जा रहे है उसको लेकर बात होगी।वीरवार को वार्ड नंबर 3 एवं 5 में मेयर रिंटू एवं कमिश्नर मित्तल ने सेहत अधिकारी डा.अजय कंवर ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर निर्भेय सिंह ,फीड बैक कम्पनी के अधिकारियों एवं पार्षद शरणजीत कौर,जतिंदर कौर के साथ लोगों को स्वच्छता रैकिंग को लेकर जागरूक किया। इस दौरान मेयर ने बताया कि गुरूनगरी में नगर निगम अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दिन रात एक कर काम कर रहे है। वहीं उनके सफाई सेनिक हर रोज सुबह गलियों बाजारों में साफ-सफाई कर रहे है, कूड़ा लिफ्टिंगकरने के लिए लोगों के घरों तक गाडिय़ां पहुच रही है। जिसको लेकर अब लोगों के सहयोग की जरूरत है कि वह कूड़ा बाहर प्लाटों में न फैंकें एवं गीला व सूखा कूड़ा अलग -अलग करें। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से ही गुरूनगरी एक नंबर पर आएगी।