अमृतसर, 1 अक्टूबर (राजन): कैनेडी एवेन्यू क्षेत्र में अवैध निर्माणाधीन होटल को लेकर लंबी जांच उपरांत एमटीपी आईपीएस रंधावा को डिसमिस करने के आदेश जारी होने पर एमटीपी विभाग के अधिकारियों में भारी निराशा पाई जा रही है। आदेश जारी होने के उपरांत विभाग के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी। अब कुछ अधिकारी खुलकर बोलने लग पड़े हैं जो हुआ गलत हुआ है। आज एमटीपी विभाग के सूझवान व ईमानदार बिल्डिंग इंस्पेक्टर मलकीत सिंह जिनकी सारा विभाग बहुत ही इज्जत करता है, ने निराश होकर अपने वकील के माध्यम से बिल्डिंग इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर, निगम कमिश्नर तथा एमटीपी को भेज दिया है। वकील के माध्यम से भेजे गए इस्तीफे में मलकीत सिंह ने काफी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं।
Check Also
छुट्टी वाले दिन नगर निगम को आया 12.60 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स
सीएफसी सेंटर का भारी दृश्य की फाइल फोटो। अमृतसर,7 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक …