गुरूघर से मेयर एवं कमिश्नर ने कि स्वच्छता मुहिम की शुरूआत
गांधी जयंती पर 85 वार्डों में सफाई अभियान छेड़ा,मैडीकल कैम्प का आयोजन
अमृतसर,2 अक्तूबर(राजन) : गांधी जयंती पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल नें गुरूघर से स्वच्छता मुहिम की शुरूआत की। मेयर रिंटू एवं कमिश्नर मित्तल ने अधिकारियों सहित श्री हरिमंदिर साहिब, हेरिटेज स्ट्रीट से खुद सफाई कर मुहिम शुरू की। इस दौरान उन्होंने पांच घोषणाएं की । वहीं निगम द्वारा सफाई सेवको व अन्यकर्मचारियों के लिए मैडीकल कैम्प का आयोजन किया व वहीं शहर की सभी 85वार्डो में सफाई अभियान छेड़ा गया। वहीं स्कूली बच्चों ने भी हेरीटेज स्ट्रीट में सफाई कर अपना योगदान डाला। इस अवसर पर मेयर रिंटू एवं कमिश्नर मित्तल ने सफाई के लिए टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 जारी किया गया जिसमें लोग अपनी सफाई संबंधी सम्स्याओं की शिकायत करेगें ।मेयर रिंटू ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में शहवासियों का साथ बहुत जरूरी है।गांधी जयंती पर उन्होंने पांच घोषणाए की व कहा कि इसमें हर शहरवासी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट के पास सफाई सैनिकों की तैनाती की गई है लेकिन लोग कूड़े दान का इस्तेमाल नहीं करते व खूले में कूड़ा फैंक देते है। अगर लोग कूड़ेदान का प्रयोग करें व कूड़ा बाहर न फैंके तो गंदगी बाहर नहीं दिखेगी कूड़े दान खाली होता है और कूड़ा बाहर बिखरा पड़ा होता है।मेयर रिंटू ने शहरवासियों से आपील की है कि अब रैकिंग उनके हाथ में है निगम अपने स्तर पर पूरी मेहनत कर रहा है अगर कहीं पर कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होती व सफाई नहीं होती तो शिकायत करें,लेकिन अपने आस-पास को भी साफ रखे रैकिंग में शहवासी जब साथ देगें तो हम खुद एक नंबर पर आ जाएगें। वहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अब पुराने समय गये डिजीटल युग के साथ -साथ खुद को भी बदलो व काम को बेहतर बनाओं किसी प्रकार की सफाई में ढील नहीं होनी चाहिए । अब स्वच्छता मुहिम की शुरूआत हो गई है इसे सिर्फ खानापूर्ति न समझा जाए अपनी डयूटी पर रहे सुबहशाम शहर के किसी भी हिस्से पर वह चैकिंग कर सकते है अगर कहीं कोई कमी देखी गई तो बर्दाश्त नहीं होगा
गुरूनगरी के स्वच्छता चैम्पियन बने : कमिश्नर
कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्नप्रतियोगिताएं रखी गई है जोकि शहवासियों के लिए है वहीं बच्चों के लिए भी है। गुरूनगरी को साफसुथरा रखना सभी का कत्र्वय है जिससे अब गुरूनगरी के 20 स्वच्छता चैम्पियन चुने जाने है जिसमें10 महिलाएं एवं 10 पुरूषों को चुना जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में साफ -सफाई के लिएनगर निगम का हर अधिकारी कर्मचारी अपनी डयूटी निभा रहा है वहीं शहरवासियों को भी फर्ज हैकि वह भी अपना फर्ज अदा करें और शहर को साफ-सुथरा रखने में नगर निगम का साथ दें। इसमौके एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिषी,सेहत अधिकारी डा. अजय कंवर,डा. योगेश अरोड़ा, एस.ई दपिंदर संधू , अनुराग महाजन, एक्सियन अश्वनी कुमार,संदीप कुमार, नरेश कुमार, सेक्ट्री विशाल वदावन,सुपरिटैंडैंट प्रदीपराजपूत, पुष्पिंदर सिंह ,दविंदर बब्बर, पार्षद जतिंदर सोनिया,जगदीप सिंहरिंकू नरूला, सुनील कोंटी एवं चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर एवं आदि मौजूद थे।
मैडीकल चैकअप कैम्प लगाया
अंदरून शहर में निगमद्वारा सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए मैडीकल चैकअप कैम्प एम.ओ.एच डा. योगेशअरोड़ा की देखरख में लगाया गया । जिसमें डा. गीतूसरीन,डा.सरीताशर्मा की टीम नें कर्मचारियोंका चैकअप किया व दवाईयां बांटी।
वार्ड स्तर की प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक एवं बाकि प्रतियोगिता 30 अक्तूबरतक वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया कि वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से 30 नवम्बरतक रखी गई है। इस प्रतियोगिता के सारे पैरामीटर पार्षदों को भेज दिये गए है । जिसमें प्रथमविजेता वार्ड को 50 लाख रूपये, दूसरे को 30 लाख रूपये एवं तीसरे को 20 लाख रूपये विकासकार्य का ईनाम दिया जाएगा। जोन स्तर पर जो वार्ड प्रथम आएगी उसे15 लाख रूपये विकास कार्योके लिए अलग से दिये जाएगी।यहप्रतियोगिता 30 अक्तूबर तक चलेगीlरैकिंग प्रतियोगिता रैकिंग के लिए स्वच्छ अस्पताल,होटल,स्कूल,मौहल्ला कमेटीयां,सरकारी अदारे,बाजार एसोसिएशन की रैकिंग इनके पैरामीटर https:swachh. amritsarcorp.com/ साइट परउपलब्ध है। जिसमें देखा जाएगा की कूड़े के डस्टबिन अलग-अलग है सराकारी कार्यालय में साफ-सफाई है ,अलग-अलग पैरामीटर बनाए गए है ।
ऑन लाइन प्रतियोगिता
ऑन लाइन प्रतियोगिता जिसका अमृतसर नगर निगम की साइट पर लिंक उपलब्ध है जिसमें प्रतिभागी लिंक ओपन कर उसमें हिस्सा ले सकते है। जिसमें जिंगल, पोस्टर,ड्राइंग, शोर्ट मुवी, स्ट्रीक प्ले,म्यूरल में हिस्सा ले सकते है।
स्वच्छता चैम्पियन
स्वच्छता चैम्पियन शहर में कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है जिसमें गुरूनगरी कास्वच्छता चैम्पियन बन सकता है। जिसमें उसके द्वारा स्वच्छता को लेकर किये कार्यों का व्यौरा देना पड़ेगा जिसका बेवसाइट में उन्हें जाकर स्वच्छता कैटागिरी में जाकर सारी जानकारियां भरनी है। इसमें 10 पुरूष एवं 10 महिलाओं को चयनित किया जाएगा।
स्वच्छता चैम्पियन र्ओगनाइजेशन :
स्वच्छता चैम्पियन र्ओगनाइजेशन इस प्रतियोगिता में कोई भी धार्मिक,समाजिक व अन्य संस्था या कोई व्यापारिक संस्था जिसने स्वच्छता संबंधी कार्य किया हो तो वह भी अपना इस कैटागिरी में व्यौरा देकर बेवसाइट में जाकर हिस्सा ले सकता है।
अंदरून शहर में निगमद्वारा सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए मैडीकल चैकअप कैम्प एम.ओ.एच डा. योगेशअरोड़ा की देखरख में लगाया गया । जिसमें डा. गीतूसरीन,डा.सरीताशर्मा की टीम नें कर्मचारियोंका चैकअप किया व दवाईयां बांटी।
वार्ड स्तर की प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक एवं बाकि प्रतियोगिता 30 अक्तूबरतक वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया कि वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से 30 नवम्बरतक रखी गई है। इस प्रतियोगिता के सारे पैरामीटर पार्षदों को भेज दिये गए है । जिसमें प्रथमविजेता वार्ड को 50 लाख रूपये, दूसरे को 30 लाख रूपये एवं तीसरे को 20 लाख रूपये विकासकार्य का ईनाम दिया जाएगा। जोन स्तर पर जो वार्ड प्रथम आएगी उसे15 लाख रूपये विकास कार्योके लिए अलग से दिये जाएगी।यहप्रतियोगिता 30 अक्तूबर तक चलेगीlरैकिंग प्रतियोगिता रैकिंग के लिए स्वच्छ अस्पताल,होटल,स्कूल,मौहल्ला कमेटीयां,सरकारी अदारे,बाजार एसोसिएशन की रैकिंग इनके पैरामीटर https:swachh.
ऑन लाइन प्रतियोगिता
ऑन लाइन प्रतियोगिता जिसका अमृतसर नगर निगम की साइट पर लिंक उपलब्ध है जिसमें प्रतिभागी लिंक ओपन कर उसमें हिस्सा ले सकते है। जिसमें जिंगल, पोस्टर,ड्राइंग, शोर्ट मुवी, स्ट्रीक प्ले,म्यूरल में हिस्सा ले सकते है।
स्वच्छता चैम्पियन
स्वच्छता चैम्पियन शहर में कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है जिसमें गुरूनगरी कास्वच्छता चैम्पियन बन सकता है। जिसमें उसके द्वारा स्वच्छता को लेकर किये कार्यों का व्यौरा देना पड़ेगा जिसका बेवसाइट में उन्हें जाकर स्वच्छता कैटागिरी में जाकर सारी जानकारियां भरनी है। इसमें 10 पुरूष एवं 10 महिलाओं को चयनित किया जाएगा।
स्वच्छता चैम्पियन र्ओगनाइजेशन :
स्वच्छता चैम्पियन र्ओगनाइजेशन इस प्रतियोगिता में कोई भी धार्मिक,समाजिक व अन्य संस्था या कोई व्यापारिक संस्था जिसने स्वच्छता संबंधी कार्य किया हो तो वह भी अपना इस कैटागिरी में व्यौरा देकर बेवसाइट में जाकर हिस्सा ले सकता है।