पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजली
अमृतसर,16 अगस्त(राजन):पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर आज हर कोई उन्हें याद कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। इसी कड़ी में आज जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना समरक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सुरेश महाजन ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमेशा प्ररेणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी कवि, लेखक, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्हें हर राजनैतिक दल स्वीकार करता था। 1924 में जन्मे वाजपेयी ने बीजेपी के जन्म से लेकर उसके अपने दम पर केंद्र की सत्ता तक पहुंचने का दौर देखा। तीन बार प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे वाजपेयी को मृदुभाषी लेकिन वाचाल माना जाता रहा। उनके भाषण की खास शैली थी जो लोगों को मुरीद बनाती थी। सुरेश महाजन ने इस अवसर पर सभी को अटल जी के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कंधारी, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, जिला सचिव राजीव शर्मा डिम्पी, मोहित महाजन, सतपाल डोगरा, स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक तरुण अरोड़ा, लल्ली वोहरा, अश्वनी चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें