अमृतसर,21 अगस्त (राजन): आज सुबह लगभग 11:00 बजे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार अपनी निजी कार सैंटरो में सवार होकर अपने घर हुसैनपुरा क्षेत्र से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक छोटा हाथी वाहन जिसमें लोहे का गाडर लदा हुआ था, डॉ किरण के वाहन के आगे चल रहा था। डॉ किरण के अनुसार छोटा हाथी वाहन धीरे चल रहा था और उसको बार-बार हारन बजाने पर उसकी गति तेज हो गई। फिर छोटा हाथी वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे वाहन में लदे हुए गाडर डॉ किरण की गाड़ी का बोनट और शीशा तोड़कर कार के भीतर घुसकर स्टेरिंग को भी डॉक्टर किरण की छाती तक ले जाकर रुक गया। जिससे डॉ किरण बाल-बाल बच गए है।
डॉ किरण ने बताया कुछ पल के लिए उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और वह कुछ भी ना समझ पाए। उन्होंने कहा कि स्टेरिंग में गार्डर टकराने से वह बाल-बाल बच गए। डॉ किरण को आज एक जगह पर भारी-भरकम सिंगल यूज प्लास्टिक पड़े होने की सूचना मिलने पर उसी को देखने के लिए जा रहे थे। पिछले कुछ दिनों से डॉ किरण कुमार प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक बड़े बड़े संस्थानों से पकड़ने और बड़े बड़े संस्थानों की गंदगी की जांच कर चालान काट रहे हैं। आज डॉ किरण कुमार के साथ हुई घटना को किसी भी एंगल से देखा जा सकता है। इसकी सूचना अभी तक डॉक्टर किरण कुमार ने पुलिस को नहीं दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें