अमृतसर,21 अगस्त (राजन): कालोनाइजर और प्रशासन की धक्केशाही से खफा होली सिटी कालोनी में रहने वाले लोगों की ओर से प्रदर्शन करते हुए रोष जताया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कालोनाइजर व संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। होली सिटी टाउनशिप एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एचएस घुम्मन, डा. एमपीएस ईशर, कैलाश बंसल, गुरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, डा.शरणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हथियारबंद लोगों की ओर कालोनी में गोलियां चलाते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कालोनी वालों ने अपनी सुरक्षा खुद करने के इरादे से सुरक्षा कर्मी रखने का फैसला किया था। मगर कालोनाइजर की ओर से संबंधी अपनी गुंडागर्दी दिखाई जा रही है और उन्हें धमकियां दी जा रही है। इस संबंधी उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की है। इसके अलावा एसीपी और थाना प्रभारी को भी शिकायत दी गई है। मगर पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी कालोनी में कई लूट-पाट की वारदातें हो चुकी है। अब कत्ल तक हो गया है। इसी कारण कालोनी की सुरक्षा का प्रबंध अपने खर्च पर करने का फैसला लिया था। ऐसे में पुलिस कालोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उल्टा लोगों को ही चुप रहने को कहा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई न की तो सड़क पर जाम लगातार रोष जाहिर किया जाएगा। वहीं इस दौरान कालोनी वासियों ने कालोनाइजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें