अमृतसर,25 अगस्त(राजन):माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के सुरक्षा काफिले में की गई चूक पर सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए दिए गए निर्णय को ऐतहासिक करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व आईएएस डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि यह हमारे संविधान, न्याय और जनता के विश्वास की जीत है।जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के पंजाब से वापिस लौटने के बाद पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने छाती थोक-थोक कर दावा किया था कि वह पहली गोली अपनी छाती पर खाएंगें और भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए नाटक करार देते रहे। अब सर्वोच्च न्यायालय के पैनल ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा चूक के लिए पंजाब सरकार ही जिम्मेवार है। राजू ने कहा कि फिरोजपुर के एसएसपी भी स्पष्ट रूप से जिम्मेवार ठहराया है जिन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें दो घंटे पहले बताया गया था कि प्रधानमंत्री उस मार्ग में प्रवेश करेंगे, उसके बाद भी वह सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए। 5 जनवरी 2022 को मोगा-फ़िरोज़पुर रोड के फ्लाई ओवर पर काफिला रुकने के दौरान दो घंटों तक प्रधानमंत्री मोदी भयानक खतरे में रहे, क्यूंकि वह पाकिस्तानी सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थे और पाकिस्तान आर्टलिरी की रेंज थे। अगर पाकिस्तान से भारत विरोधी तत्व कोई भी नापाक हरकत को अंजाम दे देते तो उसके नतीजे कितने भयानक होते, यह सोच कर भी रूह काँप जाती है।जगमोहन राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित बहुत से कांग्रेसी नेताओं ने बहुत उल-जलूल बातें कर कटाक्ष किए थे। कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रीय हित को अपनी व्यक्तिगत नापसंदगी से ऊपर क्यों रखा? राजू ने कहा कि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी तथा पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को राष्ट्र को जवाब देना होगा।जगमोहन राजू ने कहा कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा उसके देश में प्रवास के दौरान उस राज्य के मुख्यमंत्री, उसके गृह मंत्री तथा पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की जिम्मेवारी होती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की सुरक्षा करने के मामले में पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार तथा उस समय के पुलिस अधिकारी फेल साबित हुए हैं। राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के जिम्मेवार सभी लोगों के विरुद्ध बनती कानूनी कार्यवाही सख्ती से की जानी चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें