
अमृतसर,27 अगस्त(राजन): रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में सीआईए के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा की गाड़ी के नीचे बम लगाने वाले एक और आरोपी दीपक को पुलिस ने तरनतारन के पट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दीपक को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड हासिल किया है। दीपक मुख्य चार आरोपियों में से एक है, जिसने दिलबाग की बोलेरो कार के नीचे बम फिट किया था। अमृतसर पुलिस ने तीन दिन पहले गाड़ी के नीचे बम लगाने वाले खुशहाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुशहाल ने दीपक की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस खुशहाल की निशानदेही पर दीपक को गिरफ्तार करने में सफल रही है। जांच में स्पष्ट हुआ कि सबसे पहले पकड़े गए हरपाल और फतेहदीप का रोल गाड़ी के नीचे लगे बम को मोबाइल से ब्लास्ट करने का था। दीपक और तीन दिन पहले पकड़े गए खुशहाल को गाड़ी के नीचे बम लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। दीपक और खुशहाल ने रात के समय कुछ देर के लिए एक कॉरियर वाले से मोटरसाइकिल लिया था। रात को तकरीबन 2 बजे दिलबाग की गाड़ी के नीचे बम लगाने पहुंचे और वहां से सीधा दिल्ली की तरफ फरार हो गए थे। इसके लिए हरपाल और फतेह ने दोनों आरोपियों को मोटे पैसे देने का वादा किया था।दीपक की गिरफ्तारी के बाद कुल 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुल 9 लोग में शामिल हैं, लेकिन बचे दो आरोपियों के बारे में पुलिस कोई जानकारी साझा नहीं कर रही। पुलिस का कहना है कि दो अन्य भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News