अमृतसर,26अगस्त (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग की लैब में प्रैक्टिकल के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसमें कई स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। इनमें से एक एमएससी फाइनल की छात्रा मुस्कान की हालत गंभीर बनी हुई। उसकी आंखों और चेहरे को नुकसान हुआ है। छात्रा का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स रिफ्यूज ड्राइव फ्यूल (आरडीएफ) का प्रैक्टिकल कर रहे थे। घटना शुक्रवार को गुरु नानक देव यूनिवसिर्टी के केमिस्ट्री विभाग की लैब में सामने आया। दोपहर बाद स्टूडेंट्स लैब में केमिकल्स से प्रैक्टिकल कर रहे थे। वे आरडीएफ यानी, वेस्ट मटेरियल से फ्यूल तैयार करने का प्रैक्टिकल कर रहे थे। इसी दौरान गलत केमिकल रिएक्शन हो गया और जोरदार धमाका हुआ। प्रैक्टिकल कर रही मुस्कान इस दौरान गंभीर घायल हो गई, जबकि लैब में खड़े कई स्टूडेंट्स को भी चोटें आई हैं।
आई सी यू में दाखिल है मुस्कान
मुस्कान के सहपाठियों का कहना है कि ब्लास्ट के समय वह सबसे करीब थी। जिस कारण वह गंभीर घायल हो गई। उसे तुरंत अमनदीप अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे आई सी यू में रखा गया है। विभाग के अध्यापकों का कहना है कि मुस्कान का इलाज चल रहा है और उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें