नगर निगम की ओर से सीनियर डिप्टी मेयर और ज्वाइंट कमिश्नर वर्कशॉप में हुए शामिल

अमृतसर,5 सितंबर(राजन): केंद्र सरकार के भारतीय लोक प्रशासन संस्थान(इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा अर्बन स्लम क्षेत्रों के पुनरोद्धार और अन्य सुविधाओं को लेकर नई दिल्ली में तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन आज से शुरू हुआ है।

नगर निगम अमृतसर की ओर से इस वर्कशॉप में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी और निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह शामिल हुए हैं। आज वर्कशॉप में अर्बन पोवर्टी एंड स्लम इन इंडिया, वॉश एंड वूमेन/ चिल्ड्रन इन इंडिया, स्लम डेवलपमेंट प्रधानमंत्री आवास योजना, नेशनल प्रोग्राम फॉर स्लम अपग्रेडशन और स्लम डबलमेंट इन दिल्ली पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर दिए गए। सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने बताया कि इस वर्कशॉप में स्लम क्षेत्रों के लिए अलग-अलग विषयों पर लेक्चर और विचार विमर्श के उपरांत नॉलेज में काफी बढ़ावा होगा और अपने शहरों में इसे किस ढंग से लागू करना है उस संबंधी भी सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज ने उनकी और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को वर्कशॉप में भेजा है। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की राज्य सरकारों को अर्बन स्लम एरिया को लेकर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में जो प्रोग्राम आगे मिलेंगे उन्हें लागू करवाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News