
अमृतसर,8 सितंबर (राजन): गत रात्रि दरबार साहिब की ओर जाने वाले रास्ते में मामूली झगड़े के कारण दो निहंगो और एक सिख युवक ने मिलकर युवक का कत्ल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार यह घटना कोट माहना सिंह रोड की है। तरनतारन रोड चाटीविंड निवासी हरमनजीत सिंह (35) रात घर से दरबार साहिब की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक होटल के सामने वह खड़ा था, तभी दो निहंग सिख वहां से गुजरे। उनका हरमनजीत सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों निहंगों व एक सिख युवक ने हरसिमरन के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच एक निहंग की दस्तार उतर गई।
जिसके बाद गुस्से में आकर निहंगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों निहंग सिखों ने इस कदर हरमनजीत सिंह को तेजधार हथियारों से काटा कि उसकी मौकेपर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी सिख वहां से भाग गए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हरमनजीत पर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। स्थानीय पुलिस का कहना कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया निहंगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल युवक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर