अमृतसर,8 सितंबर (राजन): डीएवी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने और गोलियां चलाने की धमकी देने का मैसेज वायरल होने पर हड़कंप मच गया। गत देर रात्रि तक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पेरेंट्स, स्कूल प्रशासन में बेचैनी फैल गई और पुलिस मुस्तैद हो गई। अमृतसर पुलिस ने स्कूल के बाहर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए। रात ही पुलिस के साइबर सेल ने वायरल हुए मैसेज की जांच शुरू कर दी और तीन घंटे में पुलिस ने मामले को ट्रेस कर दिया। यह अफवाह स्कूल के ही विद्यार्थियों ने फैलाई। पुलिस का कहना है कि नाबालिग होने के नाते बच्चों को अरेस्ट नहीं किया जा सकता, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। पुलिस ने अभी तक स्कूल को बच्चों के बारे में जानकारी नहीं दी है।
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल हुई धमकी
यह धमकी अमृतसर शहर के नामी डीएवी पब्लिक स्कूल को दी गई थी। जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें स्कूल में 8 सितंबर को गोलियां चलाने की धमकी दी गई। इसके साथ ही एक और मैसेज व्हाट्सएप पर शेयर किया गया, जिसमें 8 सितंबर को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इतना ही नहीं, मैसेज के नीचे पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया। यह मैसेज जहां अंग्रेजी में वायरल किया गया वहीं उर्दू में भी इसे वायरल किया गया। मैसेज के स्कूल ग्रुपों में वायरल हो जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया।
साइबर सेल ने सुलझाया मामला
धमकी मिलने के बाद से ही अमृतसर पुलिस का साइबर सेल एक्टिव हो गया। साइबर सेल इस मैसेज के ओरिजन और इसको वायरल करने वाले को ढूंढने में जुट गई। दो घंटे में छेहर्टा काआईपी एड्रेस ट्रेस किया गया। यह स्कूल में नवमीं के एक स्टूडेंट का था, जो छेहर्टा में रहता है। बच्चों ने स्कूल में छुट्टी करने के लिए ड्रामा रचा गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही अमृतसर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने तुरंत स्कूल के बाहर ब्लैक कमांडो और बख्तरबंद गाड़ी को सुरक्षा के लिए लगा दिया गया। इतना ही नहीं, रात भर अमृतसर व सिविल लाइन थाने की पुलिस ने साइबर सेल से मिलने वाली इनपुट्स के आधार पर रेड की।
नाबालिक होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हुई
एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि रात तीन स्टूडेंट्स को डिटेन किया गया। सभी नवमीके स्टूडेंट्स हैं । शरारत में तीनों ने प्लान बनायाऔर पैनिक क्रिएट करने के लिए मैसेज डाल दिए। उर्दू के लिए ट्रांसलेटर का प्रयोग किया गया। जुवेनाइल होने के कारण किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस नियमों अनुसार कार्रवाई करेगा।
अगर स्टूडेंट उनके स्कूल के हैं तो सख्त कार्रवाई करेंगे : स्कूल प्रिंसिपल
स्कूल प्रिंसिपल सेठी ने बताया कि रात 1 बजे पर पुलिस प्रशासन हरकत में रहा। विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने रात ही पूरे स्कूल में बम निरोधक दस्ते व स्निफर डॉग्स के साथ चैकिंग करवा दी थी। रात 1 बजे साफ हो गया कि यह अफवाह थी। पुलिस ने अभी तक यह जानकारी उनके साथ सांझा नहीं की है कि यह अफवाहकिसने फैलाई। प्रिंसिपल सेठी का कहना है कि अगर आरोपी उनके स्कूल के स्टूडेंट्स निकलते हैं तो पुलिसप्रशासन से अलग डीएवी प्रशासन भी उन परकार्रवाई करेगा। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके स्कूल के स्टूडेंट्स शरारती हो सकते हैं,लेकिन शातिर अपराधी नहीं।
पेरेंट्स ने कहा- हमें प्रशासन पर विश्वास
अफवाह के बाद स्कूल में बच्चों की गिनती काफी कम रही। लेकिन सुबह जैसे ही अफवाह के पता चला, पेरेंट्स बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल वैन आज बच्चों को लेकर स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल बच्चों को छोड़ने पहुंचे पेरेंट्स ने कहा कि रात चिंता हुई थी, लेकिन उन्हें स्कूल व जिला प्रशासन पर विश्वास है। वहीं स्टूडेंट्स ने भी कहा कि उन्हें अपने स्कूल पर विश्वास है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें