अमृतसर, 5 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा एमटीपी आईपीएस रंधावा को डिसमिस करने पर एमटीपी नरेंद्र शर्मा को शहर का ओवरआल एमटीपी का चार्ज दिया गया है। पहले नरेंद्र शर्मा शहर के तीन जोन क्षेत्रों मे बतौर एमटीपी कार्य कर रहे थे।
Check Also
नगर निगम के एस्टेट विभाग ने शीत लहर में फुटपाथों पर रह रहे बेघरे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया
गरीब लोगों को फुटपाथो से रैन बसेरा तक ले जाते हुए एस्टेट विभाग के अधिकारी। …