अमृतसर,10 सितंबर (राजन):विजिलेंस ने पंजाब रोडवेज के दो सेवानिवृत्तइंस्पेक्टरों को दर्ज एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों हीआरोपी तकरीबन दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। यह दोनों ही आरोपी अपनी ड्यूटी के दौरान सरकारी बसों के टाइम टेबल को प्राइवेट बसों को दे रहे थे और इसके बदले साप्ताहिक व मासिकतौर पर मौटा पैसा रिश्वत के तौर पर वसूल रहे थे। एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज वरिंदर सिंह संधू ने जानकारी दी कि इन आरोपियों केखिलाफ बीते साल 31 अप्रैल 2021 को मामला दर्ज किया गया था। पठानकोट में रहने वाले पंजाब रोडवेज के पूर्व इंस्पेक्टर राज कुमार राजू रिटायरमेंट से पहले अमृतसर डीपो-2 में तैनातथा। इसी तरह होशियारपुर में रहने वाला तरसेम सिंह जालंधर के डीपो-1 में तैनात था। राज कुमार को जहां उसके घर से गिरफ्तार किया गया, वहीं तरसेम सिंह को उनके भाई गुरमीत सिंह ने पुलिस के हवाले किया। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद मामला पंजाब सरकार के ध्यान में आया और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, लेकिन तभी से आरोपी फरार बताए जा रहे थे। डीएपी निर्मल सिंह ने दोनों आरोपियोंको पकड़ने में सफलता हासिल की गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें