
अमृतसर, 5 अक्टूबर (राजन):नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज लिबर्टी मार्केट, लारेंस रोड, रेस कोर्स रोड, मकबूल रोड, दोसादा सिंह रोड, इंदिरा कालोनी मजीठा रोड क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाकर समाज जब्त किया गया।