
अमृतसर, 11 सितंबर (राजन): नशों का गढ़ माने जाते थाना मकबूलपुरा के अधीन पड़ते इलाके में नशा खुलेआम बिक रहा है। महिला द्वारा नशे का सेवन कर घूमने की वीडियो रविवार को व्हाट्सएप ग्रुप व इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई । एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। नशे को लेकर, नशे से पीड़ित महिला और वीडियो बनाने वाले की पहचान करवाई जा रही है । किसान नेता की तरफ से युवती द्वारा खुद को नशे का टीका लगाने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हलका ईस्ट में कई जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया। थाना रामबाग,थाना मोहकमपुरा,थाना मकबूलपुरा,थाना वल्ला की पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी कर 25 से ज्यादा लोगों हिरासत में लिया है। पुलिस को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोग नशा तस्करी, लूटपाट जैसी वारदातों में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि नशा तस्करों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। वीडियो को लेकर भी जांच करवाई जा रही है। बता दें वायरल वीडियो में नवविवाहिता लाल सूट पहने सड़क पर घूम रही है। एकाएक वह झुकती है और वीडियो बनाने वाला कहता है कि मकबूलपुरा इलाके में नशा खुलेआम बिक रहा है। वह आगे बोलता है कि जिस महिला की वह वीडियो बना रहा है वह थाने के पास ही है। बावजूद नशा खुलेआम बिक रहा है। पहले से हुए सव्रे में बताया गया था कि मकबूलपुरा, मोहमकपुरा और इसके आसपास लगते इलाकों में रहने वाले घरों में कोई ना कोई व्यक्ति नशे की बलि चढ़ चुका है। एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि नशा तस्करों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News