अमृतसर,13 सितंबर (राजन):भारतीय जनता पार्टी देश भर में 2014 से सेवा पखवाड़ा मानती आ रही है। इस वर्ष प्रदेश भर में भाजपा यह पखवाड़ा जोश और उत्साह के साथ मनाएगी। आज भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने की।सुरेश महाजन ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को जिला भर में रक्तदान शिविर का का आयोजन किया गया। जिसकी व्यवस्था पार्टी की तरफ से की जाएगी। 18 सितंबर को विभिन्न नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के व्यक्तिव पर जिला स्तर पर 19 सितंबर को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।सुरेश महाजन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने आरंभ से ही स्वच्छता को प्राथमिकता दी है। जिला भर में 20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। 22 सितंबर को जल संरक्षण अभियान के तहत जल को बचाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। 23 सितंबर को स्वदेशी वस्तुओं को और प्रोत्साहित करने के लिए लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 24 सितंबर को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित करने का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जाएगी। 26 सितंबर को एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को देश के लिए किए गए विभिन्न कार्यों के लिए शुभकामनाएं तथा अभिनन्दन पत्र भेजे जाएंगें। 28 सितंबर को बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर को कोविड टीकाकरण कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें आम जनता को बूस्टर डोज़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 30 सितंबर को टी.बी. मुक्त भारत के अंतगर्त निक्षय मित्र कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। एक अक्तूबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसमें पौधों के रख-रखाव तथा पोषण का उचित प्रबंध संबंधी जानकारी दी जाएगी। 02 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पार्टी की तरफ से मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिल, प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी, बख्शी राम अरोड़ा, केवल गिल, अनुज भंडारी, जिला महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, एडवोकेट कुमार अमित, डॉ. राम चावला, हरविंदर सिंह संधू, सरबजीत सिंह शंटी, जिला सचिव शक्ति कल्याण, मनोहर सिंह, विनोद नंदा, मनीष शर्मा, रघु शर्मा, राजीव शर्मा, मोहित महाजन, सतपाल डोगरा, संजय कुंद्रा, गौतम अरोड़ा, संजीव कुमार, अलका शर्मा, कंवलजीत सिंह सन्नी, तरुण अरोड़ा, राघव खन्ना, रमन राठौर, मनीष महाजन, राजन मेहरा आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें