
अमृतसर, 19 सितंबर (राजन):चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना कीआग राज्य की अन्य यूनिवर्सिटी तक भी पहुंचना
शुरू हो गई है। अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सोमवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स के लिए इंसाफ की मांग की है। स्टूडेंट्स ने इस दौरान बैनर पकड़ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस में मार्च भी निकाला। उल्लेखनीय है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 के करीब गर्ल स्टूडेंट्स के नहाते हुए के वीडियो को कैंपस की ही एक छात्रा ने अपने दोस्त को भेज वायरल करवा दिए थे। जिसके बाद से ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर रोष प्रदर्शन हो रहे हैं और पुलिस भी इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं, लेकिन इस घटना केबाद प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी में भी रोष प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने सोमवार दोपहर कैंपस के अंदर रोष मार्च निकाला। उन्होंने सरकार को इस मामले में कड़ा रुख दिखाने की अपील की है।

घटना शर्मनाक
स्टूडेंट्स का कहना है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर हुई घटना शर्मनाक करने वाली थी। यहघटना आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर हुई है, लेकिन ऐसा किसी भी यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान में हो सकता है। ऐसे में सरकार को सख्तकदम उठाकर एक उदाहरण देना चाहिए, ताकि आगे कोई ऐसा करने की सोच भी ना सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News