मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएनडीयू के स्पोर्ट्स प्लेयर को सम्मानित और एक बड़े स्पोर्ट्स हॉस्टल को यूनिवर्सिटी के नाम किया
अमृतसर,20 सितंबर (राजन):विदेश में फ्लाइट से उतारे जाने की अटकलों में मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम आने की घटना को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के लिए शर्म की बात बताया है। वह आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स प्लेयर्स को सम्मानित करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विदेश में किसी मुख्यमंत्री को फ्लाइट से उतारे जाने की घटना में नाम आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन शराब के नशे में फ्लाइट से उतारे जाने की घटना में नाम आनाही देश के लिए शर्म की बात है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह नहीं जानते सच क्या है। सच या मुख्यमंत्री जानते हैं या सरकार के अधिकारी उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल की सरकार शराब घोटाले से जुड़ रही और मान सरकार पर ऐसी घटनाओं के आरोप लग रहे हैं।
आप सरकार की कारगुजारी पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को घोटालों से जुड़ा बताया। दिल्ली में हुए शराब घोटाले के किंग पिन खुद अरविंद केजरीवाल हैं और आरोपी डिप्टी सीएम मनीष ससोदिया हैं। उनके दो सेहत मंत्री खुद जेल में हैं। पंजाब में सरकार बनाने के 3 महीने बाद ही वह उप-चुनाव हार गए। अरविंद केजरीवाल जो भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते थे, वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं।
हिमाचल में आप नेता भाजपा में आ चुके
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान हिमाचल विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत की और कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी जिस जोर-शोर से मैदान में उतरी थी, अब सब खत्म हो चुका है। आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता इस समय भाजपाजॉइन कर चुके हैं। अब अरविंद केजरीवाल सिर्फ
वहां दिखावा ही कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स हॉस्टल यूनिवर्सिटी के नाम किया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग की प्रशंसा की और हर राज्यव यूनिवर्सिटी में ऐसा विभाग होने की भी बात कही। यह वही विभाग है, जिसे लेकर जीएनडीयू टीचर्स एसोसिएशन वाइस चांसलर जसपाल सिंह संधू पर सवाल खड़े कर रही थी और जिसकी इनक्वायरी विजिलेंस विभाग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर ने 200 बेड का महिला व 200 बेड का पुरुष स्पोर्ट्स हॉस्टल यूनिवर्सिटी के नाम किया। उन्होंने कहा कि
जीएनडीयू की तरफ से कुछ स्पोर्ट्स सेंटर देने की मांग की गई है और वह अवश्य इस पर विचार भी करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें