

अमृतसर, 23 सितंबर(राजन):पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस नेकनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लाडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के दो करीबियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने देते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि इनमें से एक तरनतारन जिले के पट्टी इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरा अमृतसर शहर में रतन सिंह चौक एरिया में रहता है।काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली की टीम द्वारातरनतारन से गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सतनाम सिंह हनी है। उन्होंने कहा पुलिस ने उससेराइफल, 2 मैगजीन और 90 जिंदा कारतूसबरामद किए। अमृतसर शहर में रतन सिंह चौक से युवराज सभ्रवाल को काउंटर इंटेलिजेंस की अमृतसर टीम ने पकड़ा। गौरव यादव ने बताया कि सभ्रवाल का नाम रणजीत एवेन्यू बी-ब्लॉक में मिले आरडीएक्स आईईडी सेजोड़ा जा रहा है। सभ्रवाल को अमृतसर कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया। अगस्त में अमृतसर शहर के रणजीत एवेन्यू एरिया में रहने वाले सीआईए के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम मिला था। पुलिस ने इस केस में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में स्पष्ट हुआ था कि इस घटना को कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंहऔर पाकिस्तान में बैठे रिंदा के इशारे पर उनके मॉड्यूल ने अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि लखबीर सिंह का नाम मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हैडक्वार्टर में हुए आरपीजी ब्लास्ट से भी.जुड़ चुका है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर