
अमृतसर, 28सितंबर (राजन):अमृतसर जिले के डॉक्टर से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस एक बार फिर जग्गू भगवानपुरिया को अदालतमें पेश किया गया। अमृतसर के अलावा आज तरनतारन पुलिस भी जग्गू का रिमांड हासिल करने के लिए पहुंची थी। लेकिन अदालत ने दोनों ही जिलों की पुलिस को खाली हाथ वापस भेजा। अदालत ने दोनों जिलों की बातों को सुनने के बाद गैंगस्टर जग्गू को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार जग्गू को अमृतसर कोर्ट में पेश करके 6 दिन का रिमांड अमृतसर सिविल लाइन थाने की पुलिस ने हासिल किया था। रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा पुलिस जग्गू को अदालत लेकर पहुंची। पंजाब पुलिस ने जग्गू का रिमांड हासिल करने के लिए तरनतारन पुलिस को भी स्टैंडबॉयपर रखा। पहले अमृतसर पुलिस ने अपना पक्ष पेश किया, जिस पर अदालत ने रिमांड देने से मना कर दिया। अमृतसर पुलिस को रिमांड ना मिलने की सूरत में तरनतारन पुलिस ने अपनी फाइल अदालत में पेश किया। एक मर्डर केस में तरनतारन पुलिस जग्गू का रिमांड हासिल करना चाहती थी। लेकिन अदालत ने उनकी बात सुनने के बाद भी रिमांड देने से मना कर दिया। जिसके बाद अदालत ने जग्गू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में अमृतसर के जाने माने डॉक्टर कपूर को फोन करके पैसों के लिए धमकाया गया था। कॉल करने वाला खुद को जग्गू का करीबी बता रहा था और 1 करोड़ रुपए मांग रहा था, लेकिन तीन दिन के भीतर ही पुलिस ने कॉल करने वाले को पकड़ लिया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गेट हकीमां निवासी इंद्रप्रीत सिंह कैप्टन के तौर पर हुई थी। पुलिस बयान में भी आरोपी ने खुद को जग्गू का करीबी बताया था। जग्गू ने उसे एक करोड़ रुपए में से 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी देने का भी वादा भी किया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News