
अमृतसर,4 अक्टूबर (राजन): अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाले को पकड़ा है। अमृतसर कस्टम विभाग ने लंदन से लौटे एक विदेशी यात्री से लाखों की विदेशी व भारतीय करेंसी जब्त की है। कस्टम विभाग ने 6आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर लंदन की फ्लाइट लैंड हुई। पैसेंजर्स के सामान की एक्स-रे चैकिंग के दौरान लंदन के एक नागरिक के सामान में करेंसी दिखी। जब उसके सामान की चैकिंग की गई तो उसमें से विदेश यूरो और भारतीय करेंसी दोनों मिले। कस्टम विभाग ने विदेशी यात्री से नोटों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ था इसके बाद विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया।
भारी मात्रा में 20-50 के यूरो नोट
कस्टम विभाग ने जब नोटों की गिनती की तो पैसेंजर के बैग से तकरीबन 12 हजार यूरो और 1.50 लाख रुपए की भारतीय करेंसी मिली। विदेशी नोटों में सबसे अधिक 20-50 के यूरो नोट थे। विदेशी करेंसी की भारतीय वैल्यू 10,14,560 रुपए आंकी गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News