अमृतसर,4 अक्टूबर (राजन): ससुर ने अपनी ही बहू को अदालत के बाहर ही तलवार से काट दिया। तीन वार बहू की बाजू और दो वार उसके सिर पर किए पुलिस तुरंत बेसुध हालत में महिला को अस्पताल ले गई। जबकि ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। ससुर करनैल सिंह भिट्टेवड निवासी ने बताया कि बीते महीने उसके 25 साल के बेटे योद्धा का कत्ल कर दिया गया था। उसे जहर देकर मार दिया गया। जहर किसी और ने नहीं बल्कि उसी की बहू ने अपने आशिक के साथ मिलकर दिया था। पहले मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन पुलिस की छानबीन में बहू का नाम सामने आ गया। पुलिस ने उसकी बहू और आशिक को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका मन शांत नहीं था।
बहू को पुलिस लेकर पहुंची थी अदालत
पति के कत्ल के आरोप में पुलिस महिला को अदालत लेकर पहुंची थी। करनैल सिंह को पता था कि उसकी बहू को अदालत में पेश किया जाएगा। वह पहले से ही इसकी तैयारी में था। वह अपने साथ तलवार लेकर आया था। पुलिस महिला को जैसे ही अदालत से बाहर लेकर जा रही थी, तभी करनैल ने तलवार निकाली और महिला पर वार
करना शुरू कर दिए ।
पुलिस ने नहीं किया बचाव
घटना स्थल पर मौजूद इस्लामबाद निवासी नीलम जुलका ने बताया कि जिस समय महिला पर वार किया गया, पुलिस साथ में ही थी। लेकिन एक भी मुलाजिम महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया। जब महिला के सिर पर वार हुए और वह बेसुध हो गई तो पुलिस उसे उठाने के लिए आगे बढ़ी।
करनैल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने करनैल को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। करनैल सिंह ने अपना गुनाह भी पुलिस के सामने मान लिया। करनैल ने कहा कि इस महिला ने उसके बेटे को जहर देकर मार दिया। आप खुद अपने प्रेमी की सुर्खी-बिंदी लगाकर घूम रही है। वह यह बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह इस सजा के लिए तैयार है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें