अमृतसर, 8 अक्टूबर(राजन): गत दिवस अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतरे दो यात्रियों की तलाशी के दौरान कस्टम विभाग ने 401 ग्राम सोना बरामद किया है। सोने की कीमत 17.77 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों यात्री मुंबई से अमृतसर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6072 से यहां पहुंचे थे। जांच में सामने आया है कि दोनों यात्री दुबई से मुंबई एक अन्य फ्लाइट में सवार होकर पहुंचे थे। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तस्करी किया गया सोना पेस्ट की शेप में था और उसे सामान में ही छिपाकर रखा था।दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर सोना लाने के मामले कस्टम विभाग द्वारा आए दिन पकड़े जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें