
अमृतसर,14 अक्टूबर (राजन): थाना ‘बी’ डिवीजन के अधीन पड़ते अजीत नगर में बुधवार रात को अमनदीप सिंह की कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को अमनदीप सिंह ने दम तोड़ दिया । उधर, थाना बी डिवीजन की पुलिस ने आशु और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि अमनदीप सिंह इंश्योरेंस सेक्टर में काम करता था। वह अक्सर ड्यूटी से लौटने के बाद अपनी एक्टिवा गली में अपने घर के बाहर पार्क कर देता था।आरोप है कि उसकी एक्टिवा लगाने को लेकर पड़ोस में रहने वाला आशु उसके साथ अकसर झगड़ा करता रहता था। इस बाबत दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था। बुधवार की रात इसी बात को लेकर फिर दोनों में गाली गलौज हुआ था।आशु ने अपने तीन साथियों को घटनास्थल पर बुला लिया। आरोप है कि आशु ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर अमनदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और फरार हो गए। परिवार के सदस्यों को किसी तरह अमनदीप सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर