70 मीटर हाइट तक आगजनी और 52 मीटर की हाइट तक आसानी से हो सकेगा रेस्क्यू

अमृतसर,15 अक्टूबर(राजन): गुरु नगरी अमृतसर को बड़ी बड़ी बिल्डिंग पर आगजनी पर काबू पाने और रेस्क्यू करने के लिए नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को बेहतरीन प्लेटफार्म मिल गया है।शहर के होते विकास और ईमारतों की बढ़ती ऊँचाई को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को अपग्रेड करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 8.50 करोड़ रूपयों में खरीदी गई एरियल लैडर हाईड्रोलिक प्लैटफार्म मशीन को आज स्थानिय निकाय मंत्री डा. इंदरबीर सिहं निज्जर और मेयर कर्मजीत सिहं रिंटू ने रंजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड पर इस प्लेटफार्म मशीन को रिमोट कंट्रोल से चला हरी झंडी देकर नगर निगम के फायर बिग्रेड विभाग को सौंपा गया।

इस मौके पर मंत्री डा. इंदरबीर सिहं निज्जर ने बताया कि
बड़ी बड़ी बिल्डिंग पर आगजनी पर काबू पाने और रेस्क्यू करने के लिए आधुनिक एरियल लैडर हाईड्रोलिक प्लैटफार्म मशीन बेहतरीन हैं। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीन को फिलहाल अमृतसर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी बड़ी बड़ी घटनाओं पर काबू पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब के अन्य शहरों में भी ऐसी मशीन खरीद कर उपलब्ध करवाई जाएंगी। डॉ निज्जर ने बताया इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 8.50 करोड़ रूपये है, जिसमें से मशीन बनाने वाली कंपनी द्वारा ही 7 वर्षों तक मशीन का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस और पहले 6 महीनों तक नगर फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों को मशीन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

इस प्लेटफार्म के साथ फायर ब्रिगेड विभाग के पास पहले से ही स्मार्ट सिटी मिशन तहत खरीदे गए वाटर ब्राउज़र टेंडर को इस मशीन के साथ जोड़कर लगभग 70 मीटर हाइट तक आगजनी पर काबू पाया जा सकेगा । इस मशीन के माध्यम से आगजनी वाली बिल्डिंग के बाहर 52 मीटर की हाइट तक जाकर रेस्क्यू भी आसानी से हो सकेगा। यह मशीन इन्फ्रारेड टैक्नालजी से लैस है, जिससे की आग पर प्रभावी तरीके से काबू पाया जा सकता है।
फायर ब्रिगेड विभाग को अपग्रेड किया जा रहा

मेयर कर्मजीत सिहं रिंटू ने कहा की फायर ब्रिगेड विभाग को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया जा रहा है और पहले भी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगभग 4.5 करोड़ रूपयों के आधुनिक उपकरणों से फायर ब्रिगेड विभाग को अपग्रेड किया गया है। मेयर रिंटू ने कहा कि इन्फ्रारेड टैक्नालजी से लैस इस मशीन का लाभ शहर वासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को आने वाले दिनों में आधुनिक मशीनरी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शहर के अन्य स्थानों पर भी फायर स्टेशन खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर की आबादी और क्षेत्रफल बढ़ने के साथ-साथ फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारियों और स्टॉफ में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह, स्टेशन फायर ऑफिसर दिलबाग सिंह, यशपाल,जोगिंदर सिंह, वरिंदरजीत सिंह, अनिल लूथरा, जगमोहन, राजिंदर सभी फायर अफसर और स्मार्ट सिटी मिशन के कोऑर्डिनेटर प्रेम शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News