प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के इलावा अन्य विभागों का भी लाखों बकाया
अमृतसर, 13 अक्टूबर (राजन): निगम कमिश्नर द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के 8 क्लर्को को डिसऑनर हुए चेकों का भुगतान ना लाने पर चार्जशीट करने पर डिसऑनर हुए चेकों का भुगतान लेने के लिए निगम के सभी विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के एक क्लर्क ने तो आज 50 हजार रूपये डिसऑनर हुए चेक का भुगतान पार्टी से लाकर जमा भी करवा दिया। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का डिसऑनर हुए चेकों का लगभग 50लाख रूपये बकाया है। इसके अतिरिक्त निगम के एमटीपी विभाग का भी लाखों रुपया बकाया पड़ा हुआ है। एमटीपी विभाग को पुराने समय से अवैध कॉलोनियों के प्लाटों के नक्शों की मंजूरी के समय में लोगों द्वारा चेकों के माध्यम से टैक्स भरा गया। उसमें भी लाखों रुपयों के चेक डिशऑनर आए हुए हैं। इसके अलावा पिछले कई महीनो से प्लाटों तथा बिल्डिंगों की एनओसी जारी करते समय पार्टियों द्वारा विभाग को चेकों के माध्यम से राशि दी गई थी। उसमें से भी कुछ चेक डिसऑर्डर हुए है। पिछले लंबे समय से डिसऑर्डर हुए चकों का अभी तक कई चेको भुगतान नहीं आया है। निगम के लैंड डिपार्टमेंट के भी चेक डिसऑर्डर हुए हैं। जिसमें विशेषकर विभाग को पार्किंग स्टैंडो से चेक मिले थे और डिसऑनर हो गए किंतु लैंड डिपार्टमेंट इन डिसऑनर्र चेकों का भुगतान नहीं ला पाया है लैंड डिपार्मेंट के और भी चेक डिसऑनर पड़े हुए हैं जिसका भुगतान अभी तक नहीं आया है। निगम के लाइसेंस विभाग के भी भारी संख्या में छोटी-छोटी राशि के चेक डिशऑनर हुए हैं, का भी भुगतान अभी तक नहीं आया है। सबसे महत्वपूर्ण चेक डिसऑर्डर हुए कई कई महीने बीत जाने के उपरांतभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई भी लीगल कार्रवाई नहीं करवाई गई, ना ही पार्टियों को अपने लीगल ऑफिसर के माध्यम से अदालत में फौजदारी मुकदमा करने के लिए कोई नोटिस भेजा गया। निगम कमिश्नर द्वारा 8 क्लर्को को चार्जशीट करने के उपरांत आज जिन जिन विभागों के चेक डिसऑनर हुए हैं उन उन विभागों के सेक्शनल हेड दोबारा अपने कनिष्ठ अधिकारी को नोटिस निकाल कर या मौखिक तौर पर कह कर डिसऑनर चेकों का भुगतान जल्द लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।