अमृतसर, 13 अक्टूबर (राजन):शहर में दो बड़ी बड़ी बिल्डिंगो जिनका नक्शे के विपरीत निर्माण हो गया था, जिसमें मंजूर बिल्डिंग की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई तथा हाउस लाइन में भी निर्माण करवा दिया गया था, उन बिल्डिंग मालिकों ने एमटीपी विभाग की चेतावनी व कार्रवाई के उपरांत खुद ही ऊंचाई से अधिक बने मंजिल तथा हाउस लाइन मे हुए निर्माण को खुद ही हटा लिया गया। जिसमें मुख्य तौर पर मेडिकल एनक्लेव सर्कुलर रोड पर डॉक्टर ए पी सिंह बिल्डिंग तथा ग्रीन एवेन्यू मे पप्पी की बिल्डिंग शामिल है।
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन दोनों बिल्डिंगों पर विभाग द्वारा पहले कार्रवाई करके कुछ निर्माण गिराया गया था बाद में बिल्डिंग मालिकों द्वारा खुद अवैध हुए निर्माण को गिराने के लिए निगम प्रशासन को कह दिया गया था और निगम से समय मांग लिया था। उन्होंने बताया कि अब दोनों बिल्डिंग मालकों द्वारा खुद ही अवैध निर्माण हटा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग पहले ही निगम से मंजूरशुधा बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार ही निर्माण करवाएं। जिन बिल्डिंगो के अवैध निर्माण हो चुके हैं जब कार्रवाई की जाती है उससे बिल्डिंग का अधिक नुकसान होता है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन जिन बिल्डिंग मालकों ने खुद ही अवैध निर्माण हटाने के लिए निगम प्रशासन को कहा गया है वह समय अवधि के भीतर खुद ही निर्माण को हटा ले।