
अमृतसर,2 नवंबर (राजन): विजिलेंस की फ्लाइंग स्क्वायड – 1 टीम ने अमृतसर ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर अमोलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नगर निगम एमटीपी विभाग में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और उसके पति से विजिलेंस इंस्पेक्टर अमोलक सिंह ने 5 हजार रुपए रिश्वत ले ली, लेकिन पति-पत्नी दोनों ने इसका वीडियो बना ली। विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर के न्यू महिंद्रा कॉलोनी में रहने वाली इस वक्त नगर निगम फगवाड़ा में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और उसके पति प्रभमेश मोहन ने शिकायत की थी कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर जब नगर निगम अमृतसर में तैनात थी तब उस और उसके पति के विरुद्ध विजिलेंस पुलिस ने केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर जेल से आ गई थी।
बिल्डिंग इंस्पेक्टर और उसके पति ने मिलकर सबूत एकत्रित किए
मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो अमोलक सिंह कर रहा था। इसी दौरान अमोलक सिंह ने दोनों से 5 हजार रुपए की मांग की। बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और उसके पति प्रभमेश ने मिलकर सबूत इकट्ठा किए। दोनों ने अमोलक सिंह की आवाज रिकॉर्ड की। इसके अलावा एक वीडियो भी बनाई विजिलेंस की फ्लाइंग स्क्वायड – 1 टीम ने अमृतसर ब्यूरो में तैनात अमोलक सिंह की वीडियो बना ऑन लाइन शिकायत दी। जिसके आधार पर जांच के बाद अमोलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा पति-पत्नी ने अमोलक सिंह के साथ फोन पर हुई वार्तालाप को भी रिकॉर्ड किया, जो विजिलेंस इंस्पेक्टर के खिलाफ सबूत बने हैं।शिकायत व सबूत मिलने के बाद अमोलक सिंह के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी । आवाज के नमूने लिए गए और वीडियो की भी जांच की गई। जिसमें अमोलक सिंह पर आरोप सही साबित हो रहे थे। जिसके बाद पंजाब विजिलेंस की फ्लाइंग स्क्वायड-1 ने अमोलक सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर