
अमृतसर,7 नवंबर (राजन):डीजीपी गौरव यादव की तरफ से हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (सिट ) एक्टिव हो गई है। सिट ने सबसे पहले आरोपी संदीप सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है। सिट ने सोशल मीडिया से कुछ वीडियो निकाली हैं, जिसमें वह जत्थेदार अमृतपाल के साथ फ्रंट लाइन में चलता नजर आ रहा है।अमृतसर पुलिस ने संदीप के घर, ऑफिस व अन्य ठिकानों पर रेड की थी ।रेड के दौरान कुछ आपत्तिजनक को नहीं मिला,लेकिन उसके इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, एप्पल वॉच और लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया है। इन सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है और वहां से मिल रही इनपुट के आधार पर ही सिट अपनी जांच रिपोर्ट भी बनाएगी।
सोशल मीडिया से मिली वीडियो
संदीप के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ वीडियोज सामने आयी हैं, जिससे उसकी रेडिकल सोच नजर आती है। यही कारण है कि पुलिस अभी तक उसे सेल्फ रेडिकल मैन मान रही है। लेकिन उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ वीडियोज सामने आयी हैं, जिनमें वह वारिस पंजाब के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के साथ फ्रंट लाइन में चलते हुए नजर आ रहा है ।
गांव रोडे भी पहुंचा था संदीप
इतना ही नहीं, सूचना है कि संदीप सिंह वारिस पंजाब दे के जत्थेदार बने अमृतपाल सिंह के गांव रोडे में आयोजित पगड़ी समारोह में भी पहुंचा था। पुलिस फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही,लेकिन उसके बीते चार महीनों का रिकार्ड जरूर खंगाल रही है।
कॉल डिटेल्स व वॉट्सऐप की भी हो रही जांच
जांच कर रहे कुछ अधिकारियों का कहा है कि संदीप सिंह के ट्रैवल हिस्ट्री रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। इसके लिए उसके कॉल डिटेल्स,लोशन आदि की मदद ली जा रही है। वॉट्सऐप की जांच फोरेंसिक टीम कर रही है, ताकि कुछ मैसेज जो उसने डिलीट किए हैं या कॉल्स डिलीट की हैं, के बारे में भी जानकारियां हासिल की जा सकें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर