अमृतसर,8 नवंबर(राजन): नगर निगम चुनाव को लेकर लोकल बॉडी विभाग के आदेशों पर 15 जून से निगम द्वारा वार्ड बंदी के लिए सर्वे शुरू किया गया था। जिसके लिए 7001 ब्लॉक गठित कर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त करके सर्वे करने के लिए 301 मुलाजिमों को फील्ड में उतार दिया गया। लगभग 6 महीनों में शहर की अनुमानित जनसंख्या मे से अब तक 73 प्रतिशत का ही सर्वे हो पाया है। सर्वे टीमों द्वारा 7 नवंबर तक 953185 जनसंख्या का सर्वे बताया गया है। जबकि शहर की अनुमानित जनसंख्या 1302238 बताई गई है। साल 2011 में करवाई गई जनगणना में भी शहर की 1132383 जनसंख्या बताई गई थी।
13 नवंबर तक सर्वे पूरा हो
निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा सेक्टर अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सर्वे कम होने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिस पर हरदीप सिंह ने वार्ड बाउंड्री को लेकर एमटीपी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर अधिकारी वार्ड बाउंड्री को लेकर असमंजस स्थिति में है। जेसी हरदीप सिंह ने बताया कि जिन सेक्टर अधिकारियों के फील्ड स्टाफ ने ज्वाइन नहीं किया और सर्वे करते वक्त किसी ने लापरवाही या गलती की है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिन क्षेत्रों को अभी तक कवर नहीं किया गया, सेक्टर अधिकारी उन क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ को भेजे। उन्होंने कहा कि कल दोबारा वह वार्ड बंदी सर्वे को लेकर समूह विभागीय अधिकारी और फील्ड स्टाफ के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर रविवार तक हर हालत में सर्वे पूरा किया जाए।
अब तक हुए वार्ड बंदी सर्वे की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें